India vs West Indies 1st ODI: टीम इंडिया आज खेलेगी 1000वां वनडे, पांच साल बाद इसे मिल सकता है प्लेइंग XI में मौका

Updated: Sun, Feb 06 2022 07:36 IST
Ind vs wi Team India Probable XI for First ODI against west indies (Image Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार (6 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह भारत का 1000वां वनडे मुकाबला होगा और ऐसा करने वाली पहली टीम बनेगी। साथ ही इस फॉर्मेट में नियमित कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का पहला मैच। 

शिखर धवन, श्रेयस अय्यर औऱ ऋतुराज कोरोना पॉजिटिव होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह फिलहाल क्वारंटीन हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन मिलकर पारी की शुरूआत करेंगे, जिसकी पुष्टि कप्तान कर चुके हैं। 

बतौर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा या वॉशिंग्टन सुंदर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। अगर हुड्डा खेलते हैं, तो यह उनका डेब्यू मैच होगा। वहीं सुंदर को पांच साल बाद वनडे मैच खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने अपना एकमात्र वनडे मुकाबला साल 2017 में खेला था। 

इसके अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी एक बार फिर साथ खेलते हुए नजर आ सकती है। जिसके संकेत मैच की पूर्व संध्या पर रोहित दे चुके हैं।   

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा/वॉशिंग्टन सुंदर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें