IND vs ZIM: डी विलियर्स का एडवांस वर्जन हैं सूर्यकुमार यादव, जड़ा अंसभव छक्का...देखें video
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। केएल राहुल के अर्धशतक के बाद जिम्बाब्वे कुछ हद तक मैच में वापसी करने में कामयाब रहा था लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी हैरतअंगेज पारी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली और तय किया कि टीम इंडिया इस मुकाबले में आसानी से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाए।
टीम इंडिया की बैटिंग के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के बल्ले से ऐसा छक्का निकला जिसको देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं। किसी के लिए भी इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि कैसे कोई बल्लेबाज ऑफसाइड वाइड बॉल को फाइन लेग की दिशा में छक्का मार सकता है।
गेंदबाज नगारवा सूर्यकुमार यादव के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। ऑफसाइड के बाहर गेंद फेंकने के चक्कर में उनसे फुलटॉस हो गई और सूर्यकुमार यादव ने क्रीज में फेरबदल करके इसे फाइन लेग के ऊपर से स्कूप कर दिया। बता दें कि अब तक टी-20 वर्ल्ड में सूर्यकुमार यादव ने अपने पेटेंट स्कूप शॉट्स के अलावा कवर पर कुछ मंत्रमुग्ध कर देने वाले लॉफ्टेड शॉट्स से भी फैंस कि दिल जीता है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: शाकिब अल हसन ने गुस्से में फेंकी टोपी, अंपायर से भी हुई तू-तू मैं-मैं
नंबर 1 रैंक वाले T2OI बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी का विपक्षी टीम के पास कोई जवाब नहीं था। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 186 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 115 रन बनाकर 17.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।