IND vs AUS: मयंक अग्रवाल,चतेश्वर पुजारा ने फिर संभाली टीम इंडिया की पारी,केएल राहुल हुए फ्लॉप

Updated: Thu, Jan 03 2019 07:25 IST
Twitter

सिडनी, 3 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में गुरुवार को पहले सत्र की समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल (42) और चेतेश्वर पुजारा (16) नाबाद हैं। 

 देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा। जोश हेजलवुड ने केएल राहुल (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

केएल राहुल दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शॉन मार्श के हाथों लपके गए। हेजलवुड ने चौथी बार राहुल को किसी टेस्ट मैच में पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 

इसके बाद मयंक ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए भोजनकाल तक बिना कोई और नुकसान किए 59 रनों की साझेदारी कर टीम को 69 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने लगातार शॉर्ट गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को दूसरा झटका देने की कोशिश की,लेकिन सफल नहीं रहे। 

भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया था और उनको श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड पहना हुआ है। 

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनके पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना हुआ है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें