मुकेश कुमार के 6 विकेट के बाद, सुदर्शन-पडिक्कल की बल्लेबाजी से इंडिया ए की धमाकेदार वापसी,ऑस्ट्रेलिया ए पर बनाई 120 रन की बढ़त

Updated: Fri, Nov 01 2024 14:18 IST
Image Source: Twitter

India A vs Australia A: साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) औऱ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने मैके में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैके में खेले जा रहे पहले चार दिवसीय मुकाबले में दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंडिया ए की बढ़त 120 रन हो गई है। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

दूसरी पारी में इंडिया ए की शुरूआत रही औऱ 30 रन के कुल स्कोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिसमें ईश्वरन का विकेट रनआउट के रूप में गिरा। इसके बाद सुदर्शन और पडिक्कल ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के बीच दोनों के बीच 178 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

दूसरे दिन के अंत पर सुदर्शन 185 गेंदों में नाबाद 96 रन और पडिक्कल ने 167 गेंदों में नाबाद 80 रन की पारी खेली। 

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए की टीम सिर्फ 107 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए ने 195 रन बनाकर 88 रनों की अहम बढ़त हासिल की। जिसमें नाथन मैकस्वीनी ने 39 रन, कूपर कॉनली ने 37 रन, ब्यू वेबस्टर और टॉड मर्फी ने 33-33 रन की पारी खेली। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 46 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट औऱ नितिश कुमार रेड्डी ने 1 विकेट अपने खाते में डाला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें