Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया ने ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, ये युवा स्टार रहा जीत का हीरो
Asia Cup Rising Stars 2025, India A vs Oman Highlights:एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अहम मुकाबले में इंडिया ए ने ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। ओमान ने वसीम अली की नाबाद 54 रन की पारी की बदौलत 135 रन बनाए थे, जिसका पीछा इंडिया ए ने हर्ष दुबे की नाबाद 53 रन की मैच जिताऊ पारी के दम पर 13 गेंदें शेष रहते पूरा कर लिया।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के 10वें और निर्णायक मुकाबले में इंडिया ए मंगलवार (18 नवंबर) को ओमान से एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में भिड़ी। समीकरण साफ था जो जीतेगा वही सेमीफाइनल में पहुंचेगा। इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी।
ओमान की शुरुआत ठीक रही, लेकिन पहला झटका करण सोनावले (12) के रूप में जल्दी लग गया। इसके बाद कप्तान हम्माद मिर्जा ने मात्र 16 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन ठोकते हुए टीम की रफ्तार बढ़ाई। हालांकि मध्यक्रम लड़खड़ा गया और विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।
लेकिन एक छोर पर वसीम अली टिके रहे। उन्होंने दबाव झेलते हुए 45 गेंदों में नाबाद 54 रन की जिम्मेदार पारी खेली। उनके अलावा नारायण सैशिव ने 16 रन जोड़े। बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके, और ओमान 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 135 रन तक ही पहुंच पाया।
इंडिया ए की ओर से गुरजापनीत सिंह और सुयश शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं विजयकुमार वैशाक, नमन धीर और हर्ष दुबे को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ए की शुरुआत भी परफेक्ट नहीं रही। वैभव सूर्यवंशी (12) और प्रियांश आर्य (10) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद नमन धीर ने 19 गेंदों में 30 रन की आक्रामक पारी खेल कर मैच को इंडिया ए की तरफ मोड़ दिया।
इसके बाद मामला संभाला हर्ष दुबे ने। उन्होंने बेहद शांत और समझदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में नाबाद 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली। नेहल वढेरा ने भी 23 गेंदों में 24 रन जोड़कर उनका अच्छा साथ दिया और इंडिया ए ने 17वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ओमान के लिए इस पारी में जय ओडेद्रा, मय श्रीवास्तव, आर्यन बिष्ट और शफीक जान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
अंत में नतीजा साफ रहा, इंडिया ए ने 6 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मार ली और ग्रुप बी से पाकिस्तान के बाद क्वालीफाई करने वाली वह दूसरी टीम बनी। दूसरी ओर, यूएई के बाद ओमान का सफर भी इस टूर्नामेंट में यहीं समाप्त हो गया।