मोहम्मद सिराज की दमदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया ए ने साउथ अफ्रीका ए को 30 रनों से हराया

Updated: Tue, Aug 07 2018 18:12 IST
Twitter

बेंगलुरू, 7 अगस्त (CRICKETNMORE)| मोहम्मद सिराज के नेतृत्व में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंडिया-ए ने यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका-ए को पारी और 30 रनों से हरा दिया। सिराज ने इस मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। साउथ अफ्रीका-ए ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। इंडिया-ए ने मयंक अग्रवाल (220) और पृथ्वी शॉ (136) की बेहतरीन पारियों के दम पर अपनी पहली पारी आठ विकेट के नुकसान पर 584 रनों पर घोषित कर दी थी। 

इसी के साथ इंडिया-ए ने 338 रनों की बढ़त ले ली थी। इसके बाद गेंदबाजों के दम पर मेहमान टीम को आखिरी दिन 308 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

साउथ अफ्रीका-ए के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रूडी सेकेंड ने सबसे ज्यादा 94 रन बनाए। जुबेर हमजा ने 63 और शॉन वान बोर्ज ने 50 रनों की पारी खेली। 

 

मेहमान टीम ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 99 रनों के साथ की थी। हमजा अपना अर्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद रजनीश गुरबानी का शिकार हो गए। उनका विकेट 121 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से रूडी और शॉन ने छठे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा।

गुरबानी ने 240 के कुल स्कोर पर शॉन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। डेन पेइडेट सात रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। रूडी का विकेट 286 के कुल स्कोर पर गिरा। उनको लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। रूडी ने 214 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए। 

सिराज ने डुआने ओलिवर को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे करते हुए साउथ अफ्रीका-ए को ऑल आउट कर इंडिया-ए को जीत दिलाई।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें