आगामी सीरीज के लिए भारत-ए क्रिकेट टीम की घोषणा
चेन्नई, 1 अगस्त| साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज और दो चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच के लिए भारत-ए टीम रविवार को घोषित कर दी गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने यहां बैठक करने के बाद टीम की घोषणा की।
आगामी सीरीज में दिल्ली के युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद को भारत-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। चेन्नई में ही बुधवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय सीरीज में भारत-ए और साउथ अफ्रीका-ए के अलावा आस्ट्रेलिया की ए टीम हिस्सा लेगी। बड़ौदा के बल्लेबाज अंबाती रायडू को चार दिवसीय अनधिकारिक टेस्ट मैच की कमान सौंपी गई है, जबकि कर्नाटक के करुण नायर को उप-कप्तान बनाया गया है।
भारत-ए वनडे टीम : उन्मुक्त चंद (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनीष पांडेय, करुण नायर (उपकप्तान), केदार जाधव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, धवल कुलकर्णी, संदीप शर्मा, रुष कलारिया, मंदीप सिंह, गुरकीरत सिंह मान, ऋषि धवन।
भारत-ए टेस्ट टीम : अंबाती रायडू (कप्तान), करुण नायर (उपकप्तान), अभिनव मुकुंद, अंकुश बैंस, श्रेयष अय्यर, बाबा अपराजित, विजय शंकर, जयंत यादव, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, शार्दुल ठाकुर, ईश्वर पांडेय, शेल्डन जैक्सन, जीवनजोत सिंह।