रिषभ पंत, करूण नायर हुए फेल, टॉनटन टेस्ट में सिर्फ इतने रनों पर ढेर हुई इंडिया ए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Google Search

टॉनटन, 11 जुलाई (CRICKETNMORE)| यहां कूपर एसोसिएट काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया-ए की टीम वेस्टइंडीज-ए की टीम के सामने पूरी तरह से बैकफुट पर रही। 

वेस्टंडीज-ए ने रेमंड रेफेर के पांच विकेटों के दम पर इंडिया-ए को पहली पारी में 192 रनों पर ढेर कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज-ए ने एक विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं और इंडिया-ए पर 206 रनों की बढ़त ले ली है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 302 रन बनाए थे। 

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

दिन का खेल खत्म होने तक जॉम कैम्पबैल 43 और जैर्मी ब्लैकवुड 23 रन बनाकर खड़े हुए थे। रजनीश गुरबानी ने इंडिया-ए को एक मात्र सफलता दिलाई। उन्होंने 25 रन बनाने वाले डेवॉन थॉमस को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। 

इससे पहले इंडिया-ए के बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सके। उसके लिए अंकित बवाने ने सबसे ज्यादा 43 रन और कप्तान करुण नायर ने 42 रन बनाए।

विजय शंकर ने अंत में आकर 30 उपयोगी रन बनाते हुए टीम को कुछ हद तक राहत दी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें