Shreyas Iyer बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा

Updated: Sat, Sep 06 2025 15:22 IST
Image Source: Twitter

Shreyas Iyer, India A vs Australia A: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सिलेक्शन कमेटी ने शनिवार (6 सितंबर) को इस महीने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाले दो बहु-दिवसीय मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम क घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। 

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर अभिमन्यु ईश्वरन ने इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अब जिम्मेदारी अय्यर को सौंपी गई है। हालांकि ईश्वरन टीम का हिस्सा हैं। आयुष बदोनी जिन्होंने मौजूदा दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्हें भी टीम में चुना गया है।

इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम का हिस्सा है। बता दें कि जुरेल औऱ कृष्णा को 9 से 28 सितंबर तक होने वाले एशिया कप 2025 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर भी चुना गया है। जुरेल को टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। 

इंग्लैंड के खिलाप टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे एन. जगदीसन, साईं सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम का हिस्सा हैं। जगदीसन ने दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के खिलाफ हुए मुकाबले में 197 रन की शानदार पारी भी खेली।

यह सीरीज 16 सितंबर 2025 से शुरू होगी और दूसरा बहु-दिवसीय मैच 23 सितंबर, 2025 को शुरू होगा। दोनों ही मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे।

इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंडिया ए टीम में केएल राहुल और मोहम्मद सीरीज भी शामिल होंगे और पहले मैच के बाद दो खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया जाएगा। 

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बदोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें