अश्विन और साहा का कमाल, भारत ने पहली पारी में खड़ा किया विशाल स्कोर

Updated: Wed, Aug 10 2016 23:46 IST

सेंट लूसिया, 10 अगस्त (CRICKETNMORE | रविचंद्रन अश्विन के 118  और रिद्धिमान साहा के 104 रन की बदौलत भारत ने पहली पारी में 353/10 का स्कोर खड़ा कर दिया। अश्विन अपने टेस्ट करियर का  चौथा शतक जमाया जबकि साहा ने अपने करियर का पहला शतक जमाकर कमाल कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने तोड़ा ये सालों पुराना रिकॉर्ड, जो असंभव था

भारत ने पहले दिन (मंगलवार) को 126 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अश्विन ने साहा के साथ मिलकर भारत को संभाल लिया और मेजबानों को विकेट से महरूम भी रखा। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने दिन की अच्छी शुरुआत की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट लेने का एक भी मौका नहीं दिया। अश्विन किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि उनका ध्यान विकेट पर जमे रहने पर है। ऋद्धीमान साहा ने टेस्ट क्रिकेट में धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर किया ये हैरत भरा कारनामा

लंच के बाद साहा और अश्विन ने शतक पूरा किया। साहा 104 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अश्विन 118 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद पहले साहा आउट हुए उसके बाद भारत की टीम की पूरी पारी 129.4 ओवर में 353 रन बनाकर आउट हुए।

रविंद्र जडेजा ने 6 रन का योगदान दिया तो वहीं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी कोई रन नहीं बना सके। ईशांत शर्मा अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

वेस्टइंडीज के तरफ से मिगुएल कम्मिंस और A Joseph ने 3- 3 विकेट चटकाए तो साथ ही शान्नोन गेब्रियल और R Chase ने 2 विेकेट झटके।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें