T20 World Cup के लिए हुआ भारतीय महिला टीम का ऐलान, सिर्फ 5 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी को भी मिली जगह

Updated: Tue, Aug 27 2024 17:37 IST
Indian Team

India Women's T20 World Cup 2024 Squad : भारत ने अक्टूबर में यूएई में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्ययी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 33 वर्षीय सिर्फ 5 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली खिलाड़ी आशा शोभना (Asha Sobhana) को भी चुना गया है। इसके अलावा तीन रिजर्व प्लेयर भी टीम में शामिल किये गए हैं। 

आशा शोभना ने साल 2024 में ही इंडिया टीम के लिए डेब्यू किया है। उन्होंने 6 मई को बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में अपना पहला टी20 मैच खेला था, वहीं 16 जुलाई को उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में अपना ओडीआई डेब्यू किया। आशा शोभना ने भारत के लिए अब तक 2 वनडे और सिर्फ 3 टी20  मैच खेले हैं। दोनों ही फॉर्मेट में उनके नाम 4-4 विकेट दर्ज हैं।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है। आपको बता दें कि भारतीय टीम में कुल 15 खिलाड़ी चुने गए हैं जिसमें से तीन खिलाड़ियों की फिटनेस पर अभी भी सवाल हैं। राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजीवन सजना वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगी या नहीं, ये सब उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।

इसके अलावा उमा छेत्री, तनुंजा कवंर, और साइमा ठाकोर को रिजर्व के तौर पर टीम में जोड़ा गया है। बीसीसीआी ने दो नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर भी चुने हैं जो कि राघवी बिष्ट और प्रिया मिश्रा हैं।

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन।

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

नॉन - ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिष्ट, प्रिया मिश्रा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें