IND vs ENG: Rishabh Pant के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा-विराट कोहली का महारिकॉर्ड
India vs England 2nd Test: Records भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास बुधवार (2 जुलाई) से इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 35 मैच की 62 पारियों में 43.17 की औसत से 2504 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 213 रन बनानें कामयाब होते हैं तो रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली को पछाड़कर भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित और कोहली ने लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्रमश: 2716 औप 2617 रन बनाए हैं।
हिटमैन का रिकॉर्ड खतरे में
पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 82 छक्के जड़े हैं। वह सात छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा (88 छक्के) को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग (91 छक्के) पहले नंबर पर काबिज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की सरजमीं पर अभी तक पंत का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 10 टेस्ट की 19 पारियों में 42.52 की औसत से 808 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में उनके पास इंग्लैंड में अपने 1000 रन पूरे करने का मौका भी होगा।