Mumbai Test: भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, सीरीज पर 1-0 से किया कब्जा

Updated: Mon, Dec 06 2021 10:53 IST
Image Source: Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से यह टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। 

देखें स्कोरकार्ड

दूसरी पारी में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 267 रनों पर पारी समाप्त की थी और न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड दस विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 22.3 ओवर में चार विकेट लिए, जयंत यादव ने 14 ओवर में चार विकेट लिए और अक्षर पटेल ने पारी में एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर

दूसरी पारी में

न्यूजीलैंड 167/10 (डेरिल मिशेल 60 (आउट), हेनरी निकोल्स 44; आर अश्विन 4/34, जयंत यादव 4/49)।

भारत 276/7 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 4/106, रचिन रविंद्र 3/56 )।

पहली पारी

भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119 )।

न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें