टीम इंडिया ने तीसरा वनडे 124 रनों से जीतकर बनाया रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
  India beat South Africa by 124 runs in third odi ()

7 फरवरी,केपटाउन (CRICKETNMORE)। विराट कोहली के शानदार शतक और चहल औऱ कुलदीप की जोड़ी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 124 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 6 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह पहला मौका है जब किसी विरोधी टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में लगातार पहले तीन वनडे मैच जीते हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारत के 303 रनों के जवाब में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 40 ओवरों में 179 रन पर ही ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए जेपी ड्यूमिनी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए।

 

भारत के लिए कुलदीप यादव और यजवेंद्र चहल ने 4-4 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाये। 

कप्तान विराट कोहली ने बल्ले से अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए तीसरे वनडे में बुधवार को न्यूलैंडस मैदान पर अपने वनडे करियर का 34वां शतक जड़ा और इसी की बदौलत भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के सामने 304 रनों का लक्ष्य रखा। कोहली के शतक के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 76 रनों के दम पर भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 303 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

साउथ अफ्रीका अफ्रीका के लिए ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने दो विकेट लिए। कागिसो राबादा, क्रिस मौरिस,आंदिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर को एक-एक सफलता मिली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें