IND vs WI: भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीती,ये बना मैन ऑफ द मैच
3 सितंबर,नई दिल्ली। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 257 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।
टीम इंडिया से मिले 468 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 210 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन से आगे खेलने उतरी थी। पहले सत्र में कैरेबियाई खिलाडियों ने डटकर बल्लेबाजी की और 2 विकेट गंवाकर 100 रन जोड़े। लेकिन लंच के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई औऱ 6 विकेट सिर्फ 65 रनों के अंदर ही गिर गए।
वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली, वहीं ब्लैकवुड ने 38 और कप्तान होल्डर ने 39 रन बनाए।
भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट,इशांत शर्मा के 2 औऱ जसप्रीत बुमराह के खाते में 1 विकेट आया।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में हनुमा विहारी के शतक और विराट कोहली,मयंक अग्रवाल और इशांत शर्मा के अर्धशतक की मदद से 416 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में जसप्रीत बुमराह (27/6) की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की टीम 117 रनों पर ढेर हो गई थी।
दूसरी पारी में हुनमा विहारी और अंजिक्य रहाणे के अर्धशतक के की मदद से टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर पारी घोषित की और वेस्टइंडीज के सामने 468 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
हनुमा विहारी को पहली पारी में शतक (111) और दूसरी पारी में अर्धशतक (53*) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।