विराट कोहली - केएल राहुल की तूफानी पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

Updated: Fri, Dec 06 2019 22:30 IST
विराट कोहली की तूफानी पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया (twitter)

6 दिसंबर। विराट कोहली के तूफानी रन और केएल राहुल के 50 गेंद पर 94 रनों की पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाए थे जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत की ओर से केएल राहुल 40 गेंद पर 62 रन और कोहली के बेहतरीन तूफानी पारी 50 गेंद पर 94 रन के दम पर भारत ने बड़े ही आसानी के साथ बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। टी-20 इंटरनेशनल में भारत का रन चेस करते हुए सबसे बड़ी जीत है। कोहली ने अपनी 94 रनों की पारी में 6 चौके और 6 छक्के जमाए।

वेस्टइंडीज की ओर से खारी पीएरे ने 2 विकेट, किरोन पोलार्ड, शेल्डन कॉटरेल को 1- 1 विकेट मिला। इससे पहले वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 208 रनों की विशाल चुनौती रखी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज ने शिमरन हेटमायेर के 56, एविन लुइस के 40 और केरन पोलार्ड के 37 रनों की मदद से 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।

हेटमायेर ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा चार छक्के लगाए। लुइस ने 17 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के मारे। पोलार्ड ने अपनी पारी में 19 गेंदों का सामना किया और एक चौका तथा चार छक्के लगाए।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें