कमाल बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बल पर भारत ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को दी 71 रनों से करारी शिकस्त

Updated: Tue, Nov 06 2018 22:26 IST
Twitter

6 नवंबर। लखनऊ में खेले गए दूसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को आसानी के साथ 71 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 टी-20 मैचों की सीरीज 2- 0 से अपने नाम कर ली है। स्कोरकार्ड

196 रन की पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। भारत के तरफ से सभी गेंदबाजों से कमाल की और खलील अहमद से लेकर बुमराह ने 2- 2 विकेट अपने नाम किए। क्रुणाल पांड्या को कोई विकेट नहीं मिला।

वेस्टइंडीज के तरफ से सबसे ज्यादा रन डैरेन ब्रावो 23 रन बना सके। गौरतलब है कि इससे पहले रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 196 रनों का लक्ष्य दिया है।  स्कोरकार्ड

पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें