एमएस धोनी और मनीष पांडे की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Fri, Sep 01 2017 15:22 IST

1 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए चौथे वन डे मैच में टीम इंडिया ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में 400 साझेदारी का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

चौथे वन डे मैच में भारत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने और फिर एमएस धोनी और मनीष पांडे ने शतकीय साझेदारी की। विराट (131) और रोहित (104) ने दूसरे विकेट के लिए 219 रनों की साझेदारी की, यह भारत की 399 शतकीय साझेदारी थी। इसके बाद मनीष पांडे (50*) और एमएस धोनी (49*) ने मिलकर पांचवें विकेट 101* रन जोड़े। ये भारत की ओर से वनडे क्रिकेट के इतिहास में हुई 400वीं शतकीय साझेदारी थी। जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS   

इस मामले में दूसरे नंबर पर पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 366 बार शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं।

गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका को चौथे वनडे मैच में 168 रन से हराकर सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 375 रन बनाए। जिसके जवाब में जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 42.4 ओवरों में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें