कोहली की फॉर्म पर सवाल पूछ रहे जर्नलिस्ट को रोहित शर्मा ने टोका,कहा-मुझे तो समझ नहीं आता भाई...
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) के बचाव में उतरे हैं। लॉर्ड्स में गुरुवार (14 जुलाई) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में कोहली ने 25 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए , जिसमें उन्होंने तीन चौके जड़े। कोहली थोड़ी लय में दिखे लेकिन डेविड विली की आउटसाइड ऑफ की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। एक औऱ बार कम स्कोर पर आउट होने के बाद एक जर्नलिस्ट ने मैच के बाद प्रैस कॉफ्रेंस में कोहली की फॉर्म को लेकर रोहित से सवाल पूछा। लेकिन पूरा सवाल पूछने से पहले ही भारतीय कप्तान ने अपनी बात रखनी शुरू कर दी।
जर्नलिस्ट ने कहा, विराट कोहली के बारे में काफी चर्चा हो रही है। इससे पहले की वह आगे कुछ कहता, रोहित ने उसे रोककर कहा- क्यों हो रही है यार? मुझे तो समझ नहीं आता भाई। खैर पूछिए?
इसके बाद जर्नलिस्ट ने पूछा, क्या कोहली जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खराब फॉर्म के दौर में अपने कोच, कप्तान और बाकी स्टाफ से आश्वासन की जरूरत है या फिर उन्हें अकेला छोड़ देना बेहतर है।
इसके जवाब में रोहित ने कहा, " उन्होंने इतने सालों तक इतने मैच खेले हैं। वह एक महान बल्लेबाज हैं इसलिए उन्हें किसी आश्वासन की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है मैंने आखिरी प्रैस कॉफ्रेंस में भी कहा था कि फॉर्म ऊपर-नीचे आता जाता रहता है। यह सभी खिलाड़ियों के करियर का हिस्सा है। यह हर किसी के साथ होता है। इसलिए एक ऐसा खिलाड़ी जिसने आपके लिए बहुत सारे मैच जीते हैं, उसे सिर्फ एक यो दो पारी की जरूर होती है। मैं यही मानता हूं और मुझे यकीन है कि बाकी भी ऐसा ही महसूस करते हैं।”
बता दें कि कोहली चोट के कारण पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। इस मैच में श्रेयस अय्यर की जगह उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी।