भारत की जीत में बने कई बड़े रिकॉर्ड
22 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। बेहद ही रोमांचक मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हाराकर सीरीज पर 2- 1 से कब्जा कर लिया। आज हरारे मे हुए बेहद ही शानदार मैच में एक तरफ जहां भारत के कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कप्तान रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की तो इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने आज कई रिकॉर्ड बनाए। आईए जानते हैं धोनी के अलावा किस – किस खिलाड़ियोंम ने आज रिकॉर्ड बनाए।
# जिम्बाब्वे सीरीज में यह पहली बार हुआ जब भारत की टीम को मैच में पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला
# भारत के लिए टी- 20 में आज पहली दफा ऐसा हुआ जब भारत की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहला ओवर मेडन रहा जहां भारत के ओपनर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके।
# जिम्बाब्वे के खिलाफ टी- 20 में पहली बार पॉवर प्ले के दौरान भारत के 3 विकेट गिरे। ये भी जानें ► यह खास कारनमा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर बने हैमिल्टन मसाकाद्जा
# टी- 20 क्रिकेट में भारत के साथ यह दूसरी बार हुआ जब भारत ने पहला मैच सीरीज का हारने के बाद द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा किया। इससे पहले इसी साल श्रीलंका के खिलाफ भारत ने द्विपक्षीय सीरीज पर कब्जा किया था। कोहली तय करेंगे कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच
# रनों के अधार पर टी- 20 में भारत की यह तीसरी सबसे न्यूनतम रनों से जीत है। आज के मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया था।
# साल 2016 में 15 टी- 20 पारी के दौरान धोनी केवल चौथी दफा आउट हुए। तेंदुलकर के सबसे बड़े 'फैन' को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा
# आजके मैच से पहले धोनी लगातार पीछली पांच पारियों से नॉट आउट रहते हुए पवेलियन का रूख करते आ रहे थे।
# साल 2016 में भारत की टीम ने अबतक कुल 19 टी- 20 मैच खेल लिए हैं जो किसी भी टीम के द्वारा एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है। भारत से पहले यह शानदार रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। साल 2010 में पाकिस्तान की टीम ने 18 टी- 20 मैच खेले थे। हरारे टी-20 : भारत ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया, सीरीज जीती
# जिम्बाब्वे के खिलाफ आखरी टी- 20 में अंबाटी रायडू ने अपने टी- 20 करियर का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 20 रन बनाया। इससे पहले रायडू का सर्वोच्च स्कोर 19 रन था।
# जिम्बाब्वे के हैमिलटन मसकाद्जा ने 50 टी- 20 मैच अपने करियर के खेले जो जिम्बाब्वे के तरफ से सर्वाधिक टी- 20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है।
# भारत के केदार जाधव ने 58 रन की पारी खलते हुए टी- 20 में अपने करियर का पहला अर्दशतक जमाया। कप्तानी के इस बड़े रिकॉर्ड में धोनी ने की पोंटिंग की बराबरी
# टी- 20 में भारत ने सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड बनाया इससे पहले भारत ने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ 141 जैसे स्कोर का बचाव किया था, जहां पाकिस्तान और भारत की टीम एक ही स्कोर 141 पर आउट हो गई थी। इसके साथ - साथ साल 2016 में बाग्लादेश के खिलाफ 146 के स्कोर को भी भारत ने डिफेंड किया था।