22 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया को बहुत जल्द हेड कोच मिलने वाला है जिसके लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार शुरु हो चुका है । आगामी 24 जून को भारतीय किकेट टीम को नया कोच मिलने वाला है। में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद की रेस में सबसे आगे अनिल कुंबले का नाम सुर्खियों में है। लेकिन इसके साथ – साथ एक खबर मीडिया में आ रही है कि भारतीय क्रिकेट के कोच पद के चुनाव करने में कोहली की भी सलाह ली जाएगी।
आपको बता देगें कोहली इस समय भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान है और ये भी कयास लग रहे हैं कि कैप्टन कूल धोनी के संन्यास लेते ही कोहली को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया जाएगा। जिसके लिए भविष्य की योजना के मद्देनजर आगामी कोच को लेकर कोहली से सलाह ली जा रही है। डेनियल व्याट के बाद एक और महिला क्रिकेटर कोहली पर हुई फिदा
कोच चुनने वाले पैनल जिसमें अपने जमाने के मशहूर त्रिमुर्ती सचिन तेंदलुकर, सौरव गांगुली और लक्ष्मण हैं अब तक उन्होंने संदीप पाटिल, अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत, टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ का इंटरव्यू हो चुका है। अब तक हुए प्रोसेस में संदीप पाटिल को कोच पद की रेस से बाहर कर दिया गया है।