भारत टी-20 खिताब का प्रबल दावेदार: केन विलियमसन
मुंबई, 8 मार्च| न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियिमसन ने मंगलवार को कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। उनका मानना है कि भारत को घर में खेलने का फायदा मिलेगा। भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का आयोजन आठ शहरों में किया जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल तीन अप्रैल को कोलकाता के इडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड को भारत के ग्रुप में ही रखा गया है। कीवी टीम 15 मार्च को नागपुर में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
विलियमसन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। हर टीम यहां यह सोच कर आएगी की वह टूर्नामेंट जीत सकती है। सभी टीमें अच्छी क्रिकेट खेल रही हैं। यहां जीतने के लिए रन बनाने होंगे। हमने हाल ही में अच्छी टी-20 क्रिकेट खेली है और हमारे लिए भारत में हालात से तालमेल बैठाना होगा।"
कीवी टीम के कप्तान विलियमसन ने कहा, "भारत में हालात को देखते हुए भारतीय टीम को हराना काफी मुश्किल होगा। उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें मैच जीता सकते हैं। हमें हमारे खेल पर ध्यान देने की जरुरत है।"
न्यूजीलैंड को हालांकि तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम की कमी जरूर खलेगी, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
मैकुलम पर कप्तान ने कहा, "जिसकी हम शुरुआत करते हैं उसका अंत जरूर होता है। संन्यास का फैसला मैकुलम का था। उन्होंने टीम को काफी कुछ दिया है।"
एजेंसी