KXIP के इस खिलाड़ी के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर, कहा-'स्मार्ट प्लेयर'

Updated: Sun, Oct 25 2020 13:00 IST
Kings XI Punjab

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) की जमकर तारीफ की है। सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जब गेल की बात आती है, तो लोग केवल उनके बड़े-बड़े हिट्स के बारे में बात करते हैं जो हर कोई जानता है। बहुत से लोग एक बात नहीं जानते हैं कि गेल बहुत ही स्मार्ट खिलाड़ी हैं। वह एक बड़ा हिटर है इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन वह एक चतुर खिलाड़ी और चतुर व्यक्ति है।'

सचिन ने आगे कहा, 'जब उन्हें किसी गेंदबाज को खेलने में दिक्कत होती है यह ऐसा लगता है कि वो उन्हें आउट कर सकता है तो फिर गेल सिंगल लेकर और आराम से उस ओवर को निकाल देते हैं। इसके बाद वह एक या दो गेंदबाजों को टारगेट करते हैं। जैसे पिछले मैच में उन्होंने तुषार देशपांडे को निशाना बनाया और उनके ओवर से 26 रन बनाए। गेल एक स्मार्ट खिलाड़ी हैं। इसलिए, ऐसा नहीं लगता कि गेल हर गेंद पर आउट होने वाले हैं, वह ऐसा नहीं करते हैं।'

सचिन ने कहा, 'वह पिच को समझते हैं वह पिच की गति और उछाल को पढ़ते हैं। गेंदबाज किस चीज में अच्छा है और जब उन्हें पता चलता है कि एक गेंदबाज को वह निशाना बना सकता है, तो वह पूरी तरह से उस गेंदबाज पर हावी नजर आते हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्रिस गेल की यही रणनीति होती है। वह एक चतुर व्यक्ति हैं।'

क्रिस गेल के आने से टीम को मिली है ऊर्जा: क्रिस गेल ने टीम में बहुत ऊर्जा लाई है और उनके खेलने के तरीके, उनके अंदाज, कड़े अंदाज के शॉट्स के साथ वह खास खिलाड़ी हैं। इसका टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और वही हुआ है। हालांकि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। निकोलस पूरन एक और खतरनाक बल्लेबाज है और क्रिस गेल के टीम में शामिल होने से उनका बैटिंग लाइन-अप और खतरनाक हो जाता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें