दबाव में होगी भारतीय टीम: मिशेल मार्श

Updated: Sat, Mar 12 2016 20:53 IST

कोलकाता, 12 मार्च | एक तरफ जहां क्रिकेट के दिग्गज मेजबान भारत को टी-20 विश्व कप का प्रबल दावेदार बता रहे, वहीं दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श का मानना है कि भारतीय टीम अच्छी तो है लेकिन उस पर घर में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। मिशेल का मानना है कि टी-20 विश्व कप में कोई भी टीम अपने दिन पर किसी भी टीम को मात दे सकती है।

मार्श ने कहा, "हमें निश्चित ही भारत को हराना होगा। वह काफी अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने पिछले कुछ साल पहले ही यहां 50 ओवरों का विश्व कप जीता था। इसलिए उन पर काफी दबाव रहेगा, वह काफी अच्छी टीम है।" मार्श ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "यह टी-20 है और इसमें मायने यह रखता है कि दिन विशेष पर कौन सी टीम अच्छा खेलती है। कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। यह इस टूर्नामेंट का स्वभाव है।"

मार्श ने भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की है। मार्श ने कहा, "बुमराह काफी अच्छे गेंदबाज हैं। मैंने उन्हें दो साल पहले देखा था। वह अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें