आशीष नेहरा का एलान, 2019 वर्ल्ड कप में ये 3 खिलाड़ी होंगे टीम इंडिया के मैच विनर

Updated: Fri, Feb 15 2019 10:41 IST
Google Search

15 फरवरी,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप में युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बरकरार है। लेकिन 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने पंत को टीम में शामिल करने का समर्थन किया है। 

नेहरा ने न्यूज ऐजंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैच विनर, बैकअप ओपनर और रोहित शर्मा की तरह बड़े-बड़े छक्के मारने की काबिलियत के चलते ऋषभ पंत वर्ल्ड कप टीम में जगह पाने के हकदार हैं। साथ ही नेहरा ने भारतीय टीम के 4 मैच विनर खिलाड़ियों के नाम भी बताए। 

नेहरा ने कहा “बिना किसी को अपमानित किए, इस टीम में तीन स्पष्ट मैच विनर हैं और वो विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह हैं। मेरी नजर में चौथा मैच विनर ऋषभ पंत होने वाला है।”

बता दें कि पंत ने अब तक सिर्फ 3 ही वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 41 रन ही बना पाए हैं। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें