टॉस ना होने के कारण भारत के पास प्लेइंग XI बदलने का मौका, फील्डिंग कोच ने बताई क्या हो सकती है रणनीति

Updated: Sat, Jun 19 2021 13:57 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले का पहला दिन बारिश से धूलने के बावजूद टीम पहले से घोषित अंतिम एकादश के साथ उतर ही सकती है।

टीम इंडिया ने गुरूवार को ही खिताबी मुकाबले के लिए एकादश का ऐलान कर दिया था। लेकिन पहले दिन बारिश के कारण मुकाबले का टॉस भी नहीं हो सका जिसकी वजह से दोनों टीमों के पास एकादश बदलने का मौका है। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने एकादश घोषित नहीं किया है।

श्रीधर ने मीडिया से कहा, "मेरे ख्याल जिस एकादश का चयन किया गया है उसे वातावरण और पिच को देखते हुए ही चुना गया है। मेरे अनुसार, यह वह एकादश है जो किसी भी परिस्थिति में बेहतर कर सकती है। यह मेरा मानना है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें