कार्लोस ब्रेथवेट ने टीम इंडिया को दी बड़ी चुनौती

Updated: Sat, Jul 16 2016 15:32 IST

16 जुलाई, वेस्टइंडीज (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के आलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए कमर कस ली है। ब्रेथवेट  21 जुलाई से होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर काफी उत्साह में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि भारत के पास स्पिन आक्रमण बेहद ही मजबूत है और हमारी टीम को भारत के इस आक्रमण को बेहद ही अक्लमंदी के साथ सामना करना होगा। इसके अलावा ब्रेथवेट ने भारत की बल्लेबाजी को लेकर भी बयान दिया है और कहा है कि बेशक भारत की बल्लेबाजी वर्ल्ड की नंबर वन बल्लेबाजी आक्रमण है। शेर के साथ सेल्फी मामले में रवींद्र जड़ेजा ने दिया बयान

कार्लोस ब्रेथवेट ने ये भी कहा कि वेस्टइंडीज की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखरी टेस्ट सीरीज में संघर्ष दिखाई है जिससे टीम का मनौबल बढ़ा हुआ है और भारत के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की भरपूर कोशिश करेगी। एलिस्टर कुक ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड

कार्लोस ब्रेथवेट के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम को भारत के खिलाफ सीरीज में संयम होकर क्रिकेट खेलना होगा और खासकर अपने ऊपर से सीरीज को लेकर दबाव को हटाना होगा।  ब्रेथवेट ने आगे कहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के लिए भारत के खिलाफ यह सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाला है। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें