भारत को उसके मजबूत पक्ष के अनुसार पिचें मुहैया कराई जा रही हैं-सरफराज नवाज

Updated: Mon, Mar 02 2015 09:06 IST

करांची/नई दिल्ली, 02 मार्च (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने आईसीसी पर भारतीय टीम का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि गत चैम्पियन टीम को उसके मजबूत पक्ष के अनुसार पिचें मुहैया कराई जा रही हैं।

पाकिस्तान की ओर ने 55 टेस्ट और 45 वनडे खेलने वाले सरफराज ने एक टीवी चैनल शो के दौरान कहा,‘आप वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए मैचों को देखिए जहां भारत ऐसी पिचों पर खेला जो उनके मजबूत पक्षों के अनुसार तैयार की गई थी।’ सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसी पिचों पर खिलाया गया तो उसके लिए आसान नहीं थी।

उन्होंने कहा, ‘आज के मैच की पिच को देखिए। इस पर दोहरा उछाल था जो हमारे मजबूत पक्ष के अनुसार नहीं है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह मुद्दा आईसीसी के साथ उठाने और यह जानने के लिए कहूंगा कि क्या चल रहा है।’ सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान को आईसीसी में विरोध दर्ज कराना चाहिए क्योंकि देखा जा सकता है कि खेल की वैश्विक संस्था भारत का पक्ष ले रही है।

ऐजंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें