ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जीताने वाले एलन बॉर्डर ने कहा,टीम इंडिया में हैं कुछ कमजोरियां

Updated: Sat, Jun 08 2019 00:16 IST
Team India (Google Search)

लंदन, 7 जून (CRICKETNMORE)| वर्ल्ड के पूर्व कप्तान ऐलन बॉर्डर ने कहा है कि भारतीय टीम में कुछ कमजोरियां है, बावजूद इसके यह टीम एरॉन फिंच की कप्तानी वाली टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित होगी। भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की बेहतरीन शुरुआत की थी और साउथ अफ्रीका को हराया था। 

बॉर्डर ने आईसीसी के वेबसाइट पर कॉलम में लिखा है, "मुझे लगता है कि वह उस दिन जेल से बाहर आए थे। साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल खेला लेकिन वह ज्यादा रन नहीं बना सकी और इसके बाद रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना काम किया।"

बॉर्डर ने लिखा, "भारत में कुछ कमजोरियां है लेकिन उनके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तर के शानदार खिलाड़ी हैं। यह बेहतरीन टीम है।"

वर्ल्ड ने भी गुरुवार को वेस्टइंडीज को मात दी थी। बॉर्डर ने वर्ल्ड की जीत के बारे में कहा, "अगर आप अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के बिना मैच जीत सकते हैं तो जाहिर सी बात है कि अपने आप को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं, यही इस टीम की खासियत है, और भारत उनके रास्ते में अगली रुकावट होगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें