भारतीय यू-19 टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी : राहुल द्रविड़

Updated: Mon, Jan 04 2016 21:39 IST

मुंबई, 4 जनवरी | भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का मानना है कि इसी महीने के आखिरी में बांग्लादेश की मेजबानी में शुरू हो रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करेगी। 27 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। यह मैच 28 जनवरी को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन बार की चैम्पियन (2000, 2008, 2012) भारतीय टीम को तीन बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और नेपाल के साथ ग्रुप-डी में रखा गया है।


झारखंड के विकेटकीपर इशान किशन को 15 सदस्यीय भारतीय यू-19 टीम की कमान सौंपी गई है। किशन के नेतृत्व में भारतीय यू-19 टीम ने हाल ही में श्रीलंका और इंग्लैंड के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज का खिताब जीता। इससे दो सप्ताह पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ हुई त्रिकोणीय सीरीज का भी खिताब जीता था।

द्रविड़ ने यहां सोमवार को कहा, "भारतीय टीम में दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता है और टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि वे परिपक्व खिलाड़ी और बेहतरीन व्यक्ति के तौर पर निखरेंगे, न कि परिणाम से प्रभावित होंगे। मैं उनसे आगे चलकर राष्ट्रीय सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करता हूं।"

द्रविड़ ने कहा, "मेरे लिए यू-19 टीम के कोच और मेंटर के तौर पर इन युवा खिलाड़ियों को अपना सफर आगे बढ़ाने में मदद करने जैसा है। जब मैं इनकी उम्र में था तो मुझे भी ऐसा ही महसूस होता था। इससे मुझे अपने अनुभवों को साझा करने और जो कुछ मैंने सीखा उसे आगे बढ़ाने का एक मंच मिला है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें