चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड बल्लेबाजों को दी नसीहत, तीसरे दिन भारत के गेंदबाज करेगे कमाल
मोहाली, 28 नवंबर| इंग्लैंड के खिलाफ पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में जल्दी-जल्दी कई विकेट गंवा दिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि भारत के पास इस मैच में अभी भी बढ़त हासिल करने का मौका है।
OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी 283 रनों पर समेट दी और दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। पुजारा ने 51 रनों की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी निभाई।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
लेकिन इंग्लिश टीम ने चायकाल के पाद पुजारा, कोहली सहित भारत के चार विकेट चटका डाले। मैच के बाद पुजारा ने कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी की और हमारे पास अभी भी बढ़त लेने का मौका है, क्योंकि हमारे दोनों दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी क्रीज पर जमे हुए हैं। सोमवार को पहला सत्र हमारे लिए बेहद अहम होगा।"
ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर कोहली ने किया बड़ा उलट फेर, किंग कोहली बने वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज
पुजारा ने कहा, "हमें 75 से 100 रनों की बढ़त मिलने की उम्मीद है। अगर अश्विन और जडेजा जमे रहते हैं तो कोई नहीं जानता की हम कहां तक जा सकते हैं। जयंत यादव भी अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं।" अश्विन 57 और जडेजा 31 रन बनाकर नाबाद हैं और दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 67 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।