मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 33 साल कोई मैच नहीं जीत सका भारत
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर बीते 33 साल से जीत की तलाश में है। आस्ट्रेलिया में क्रिकेट का गढ़ माने जाने वाले एमसीजी पर भारत ने 1948 के बाद से कुल 11 टेस्ट खेले हैं। इनमें से आठ में उसे हार मिली है जबकि दो में जीत हासिल हुई है। एक मैच ड्रॉ रहा है।
भारत ने इस मैदान पर अंतिम बार सात फरवरी 1981 में जीत हासिल की थी। भारत ने वह मैच 59 रनों से जीता था। उसके बाद से हालांकि भारत को इस मैदान पर लगातार नाकामी ही मिली है। वर्ष 1985 में भारत ने इस मैदान पर मेजबान टीम को बराबरी पर रोका था लेकिन उसके बाद से लगातार पांच मौकों पर उसे शिकस्त मिली है।
भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच जनवरी, 1948 में खेला था। उस मैच में उसे 233 रनों से हार मिली थी। इसके बाद उसी साल फरवरी में भारत को इस मैदान पर दूसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला, जिसमें उसे एक पारी और 117 रनों से करारी शिकस्त मिली।
इसके अगले 20 सालों तक भारत ने इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं खेला। अगली बारी 1968 में आई, जब भारत को यहां एक पारी और चार रनों से हार मिली। इस हार से सबक लेकर भारत ने 1978 में इस मैदान पर आस्ट्रेलिया को 222 रनों से हराकर खाता खोला था। अंतिम बार इस मैदान पर दोनों टीमों की भिड़ंत दिसम्बर 2011 में हुई थी, जब भारत को 122 रनों से हार मिली थी। आस्ट्रेलिया को अंतिम बार इस मैदान पर हार पाकिस्तान के खिलाफ 2009 में मिली थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप