कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस दिन होगी पाकिस्तान से टक्कर

Updated: Tue, Jul 12 2022 08:14 IST
Image Source: BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बर्मिंघम में होने वाले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए सोमवार (11 जुलाई) को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि पहली बार इस कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है, वहीं उप-कप्तान हैं स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)। 

सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव को स्टैंडबाय पर रखा गया है। यह तीनों हाल ही में श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा था। इनकी जगह टीम में स्नेह राणा, तानिया भाटिया और हरलीन देओल को जगह मिली है। 

इन 15 खिलाड़ियों में से 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2020 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में खेले थे। जहां भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर बाहर हुई थी। 

भारत ग्रुप एक का हिस्सा है,जिसमें उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया,बारबाडोस और पाकिस्तान की टीम है, इसके अलावा ग्रुप बी में श्रीलंका,इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम है। दोनों ग्रुप की दो टॉप टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। 

भारत को लीग स्टेज में तीन मैच खेलने हैं। पहला मुकाबला 29 जुलाई 2022 को ऑस्ट्रेलिया से होगा। 31 जुलाई को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 3 अगस्त को बारबाडोस से भारत की टक्कर होगी। तीनों मुकाबलों एजबेस्टन के मैदान पर खेले जाएंगे। 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें