राहुल द्रविड़ का एलान,यह टीम 2019 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार

Updated: Fri, Feb 01 2019 22:37 IST
Rahul Dravid (© IANS)

दुबई, 1 फरवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में भारत जीत का प्रबल दावेदार है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट ने द्रविड़ के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम इस समय शानदार क्रिकेट खेल रही है और वह वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार के रूप में जाएगी। उम्मीद है कि हम अगले कुछ महीनों में और आगे बढ़ेंगे।"

इंडिया-ए और भारत की अंडर-19 टीम के कोच ने कहा कि इंग्लैंड में पिच बल्लेबाजों की मददगार हैं और इसलिए टूर्नामेंट में हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। 

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "इंग्लैंड में विकेट फ्लैट रहेंगी और मुझे वर्ल्ड कप में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है। जब हम इंडिया-ए टीम के साथ इंग्लैंड में थे तब नियमित तौर पर स्कोर 300 के ऊपर जा रहा था।"

उन्होंने कहा, "1999 वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार इंग्लैंड में ज्यादा रन बनेंगे, जब हमने सफेद ड्यूक गेंदों का इस्तेमाल किया था। सफेद कुकाबुरा की दो नई गेंदें, फील्डिंग नियमों में परिवर्तन इस बार हैं जो पहले 1999 में नहीं थे। इसलिए आप दो वर्ल्ड कप की तुलना नहीं कर सकते।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें