इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने लिया पाकिस्तान से बदला, आईसीसी वनडे रैंकिंग में निकला आगे

Updated: Wed, Jul 13 2022 13:28 IST
Image Source: Twitter

India vs England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार (12 जुलाई) को ओवल में खेले गए पहले वनडे में मिली 10 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मुकाबले से पहले भारत 105 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर और पाकिस्तान 106 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर था। लेकिन इंग्लैंड पर जीत से भारत दो पॉइंट मिले और उसके कुल 108 पॉइंट्स हो गए हैं। जिसके चलते भारत अब पाकिस्तान से आगे निकल गया। 

न्यूजीलैंड 126 पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में पहले नंबर पर है, वहीं इंग्लैंड 122 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर।

बता दें कि पिछले महीने खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर के पाकिस्तान रैंकिंग में भारत को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंची थी। इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे बाकी दो वनडे मैच और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने होने वाली वनडे सीरीज में भारत के पास पॉइंट्स की अपनी बढ़त को औऱ ज्यादा करने का मौका होगा। 

गौरतलब है कि भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लिया। 

इसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट गवांए 18.4 ओवरों में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित और शिखर धवन ने मिलकर 114 रनों की नाबाद साझेदारी की। धवन ने 54 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें