BREAKING: अब भारत-पाकिस्तान सीरीज हो सकती है अमेरिकी में

Updated: Tue, Aug 30 2016 15:13 IST
अब भारत-पाकिस्तान सीरीज हो सकती है अमेरिकी में

30 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अमेरिका में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ हुई सीरीज काफी सफल रही। पहला टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें भारत को 1 रन से हार मिली। लेकिन दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। लेकिन अमेरिका में बसे भारतीय और एशिया मूल के लोगों ने स रोमांचक सीरीज का पूरा आनंद उठाया। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

भारत वेस्टइंडीज सीरीज के अच्छ परिणामों से उत्साहित लॉडरहिल के मेयर रिचर्ड काल्पन का कहा है कि “इस सीरीज़ से हमें काफ़ी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। मैं चाहता हूँ अब हर साल यहां कम से कम 3 से 4 मैच खेले जायें। मेरी खास विनती है कि इस स्टेडियम पर भारत और पकिस्तान का मैच कराया जाए”। धोनी और ब्रैथवेट के बीच हुई ये नोंक-झोंक, साजिश के तहत दूसरा मैच हारी टीम इंडिया

रिचर्ड ने कहा मैं आईसीसी से गुजारिश करता हूं एक सही समय देखकर यहां भारत-पाकिस्तान सीरीज का आयोजन कराया जाए। मुझे पूरी उम्मीद है कि इसके बाद स्टेडियम में जमकर भीड़ आएगी और इसमें रोमांच की कोई कमी नहीं होगी। बस आईसीसी इसे हरी झंडी देदे। अब देखने वाली बात ये है कि क्या आईसीसी लॉडरहिल के मेयर की इस विनती पर विचार करती है या नही। देखें दुनिया के टॉप क्रिकेटर्स की खूबसूरत और हॉट वाइफ्स

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें