भारत की बेटियों ने बनाया महारिकॉर्ड, टीम इंडिया के वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
India Highest ODI Total: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (15 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे में निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर इतिहास रच दिया। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास (महिला/पुरुष) में द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है।
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में खेले गए वनडे मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे। वहीं महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर आय़रलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में ही आय़ा था, जब आय़रलैंड ने 5 विकेट गवाकर 370 रन बनाए।
इसके अलावा भारतीय टीम द्वारा बनाया गया 435 रन का स्कोर, महिला वनडे इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
इसके अलावा भारत महिला टीम दुनिया की तीसरी टीम है, जिन्होंने लगातार दो या उससे ज्यादा वनडे मैच में 350 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने ही यह मुकाम हासिल किया था।
प्रतिका औऱ स्मृति ने मिलकर टीम इंडिया को तूफानी शुरूआत दी औऱ पहले विकेट के लिए 26.4 ओवर में 233 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने अपने करियर का दसवां शतक जड़ते हुए 80 गेंदों में 12 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से 135 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 70 गेंदों में शतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में किसी भी भारतीय द्वारा जड़ा गया सबसे तेज शतक है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद प्रतिका औऱ ऋचा घोष के बीच मे दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। प्रतिका ने 129 गेंदों में 154 रन बनाए, जिसमे 20 चौके और 1 छक्का जड़ा। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है। ऋषा ने 42 गेंदों में 59 रन बनाए।