दूसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव संभव, जानिए संभावित XI !

Updated: Fri, Feb 07 2020 13:59 IST
twitter

7 फरवरी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 8 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दूसरा वनडे मैच भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी।

दूसरे वनडे में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकती है। शार्दुल ठाकुर पहले वनडे में काफी महंगे साबित हुए थे ऐसे में उनकी जगह नवदीप सैनी को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने भी एक सुझाव देते हुए कहा कि कुलदीप और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में एक साथ शामिल करना चाहिए जिससे मिडिल ऑर्डर में न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को रन बनानें में मुश्किल हालात पैदा होंगे। 

इसके साथ - साथ आपको बता दें कि मैच भारत के समयनुसार सुबह 7:30 AM बजे से शुरू होगा। ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में भारतीय टीम कैसे सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करती है।

भारतीय संभावित टीम: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव ,युजवेंद चहल, जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें