India Probable Squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह! Sanju Samson भी होंगे स्क्वाड में शामिल

Updated: Fri, Dec 19 2025 14:48 IST
India Probable Squad For T20 World Cup 2026

India Probable Squad For T20 World Cup 2026: साल 2026 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है जो कि 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

भारतीय स्क्वाड में सबसे पहले कैप्टन सूर्यकुमार यादव और वाइस कैप्टन शुभमन गिल को जगह मिलेगी जिनके साथ अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा बतौर बल्लेबाज़ शामिल किए जाएंगे। इसके बाद टीम में दो विकेटकीपर मौजूद रहेंगे जो कि जितेश शर्मा और संजू सैमसन होंगे। बताते चलें कि जितेश टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं जो कि प्लेइंग इलेवन में फिनिशर का रोल भी निभाएंगे। वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर रहेंगे।

इन सब के बाद भारतीय टीम में चार ऑलराउंडर्स को जगह मिल सकती है, जिसके लिए हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर सबसे बड़े दावेदार है। ये हरफनमौला खिलाड़ी अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से योगदान करके मेजबान टीम को स्थिरता और विकल्प देंगे।

आखिर में पांच गेंदबाज़ों को शामिल करके भारतीय टीम पूरी की जाएगी जिसमें तेज गेंदबाज़ों के तौर पर जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को जगह मिलेगी, वहीं स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव शामिल किए जाएंगे।

जान लें कि रिजर्व के तौर पर यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और मोहम्मद सिराज जैसी खिलाड़ियों को भी चुना जा सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 वर्ल्ड कप 206 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव। रिजर्व - यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें