IND vs ENG Test: हैदराबाद में होगा पहला टेस्ट, ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

Updated: Tue, Jan 23 2024 11:32 IST
IND vs ENG 1st Test

India Probable Playing XI For 1st Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 25 जनवरी से खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है तो आइए जान लेते हैं कि हैदराबाद टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

केएस भरत हो सकते हैं टीम का हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल बतौर बल्लेबाज़ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, ऐसे में अब विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केएस भरत को शामिल किया जा सकता है। केएस भरत लंबे समय से भारतीय टीम के बैकअप कीपर के तौर पर ट्रेवल कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। विकेटकीपर के तौर पर राहुल और भरत के अलावा ध्रुव जुरेल भी टीम का हिस्सा हैं।

 

तीन स्पिनर होंगे प्लेइंग इलेवन में शामिल

आपको बता दें कि हैदराबाद में एक स्पिन ट्रैक देखने को मिल सकता है, ऐसे में भारतीय टीम जरूर तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन टीम का हिस्सा जरूर होंगे। वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव में से किसी एक को टीम में चुना जा सकता है।

अक्षर टीम को बैटिंग ऑप्शन देते हैं ऐसे में कहीं ना कहीं वो इस रेस में थोड़ा आगे हैं।

ये हो सकती हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

टेस्ट सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीमें

भारतीय टेस्ट टीम (पहले दो टेस्ट) - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, श्रीकर भरत, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, और मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड टेस्ट टीम - बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें