IND vs ENG 2nd T20: टीम इंडिया का स्टार हुआ चोटिल! अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 के लिए ऐसी होगी भारत की प्लेइंग XI

Updated: Sat, Jan 25 2025 10:59 IST
Indian Team

India Playing XI For 2nd T20 Against England: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd T20) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला शनिवार, 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) चोटिल हो गए जिस वज़ह से शायद वो दूसरा टी20 नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय है।

अभिषेक शर्मा के चोटिल होने पर मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल या वाशिंगटन सुंदर को जगह मिल सकती है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम में ओपनर के तौर पर सिर्फ अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को चुना गया है। बाकी टीम में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कि प्रॉपर ओपनर हो। ऐसे में अभिषेक के इंजर्ड होने पर किसी मिडिल ऑर्डर बैटर को ही ये भूमिका निभानी होगी।

गौरतलब है कि ध्रुव जुरेल या वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी या अक्षर पटेल भी ये भूमिका निभाते दिख सकते हैं। इसके अलावा मैनेजमेंट रवि बिश्नोई की जगह मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में चुन सकती है। मोहम्मद शमी साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद अब टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध हुए हैं। उन्हें अपनी चोट से उभरने के लंबे समय बाद अब वापसी करने का मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

Also Read: Funding To Save Test Cricket

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा/ध्रुव जुरेल/वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी,  अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई/मोहम्मद शमी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें