IND vs ZIM T20I: गिल और शर्मा करेंगे ओपनिंग, जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसी हो सकती है इंडियन प्लेइंग XI

Updated: Wed, Jul 03 2024 17:21 IST
India Probable Playing XI For Match Against Zimbabwe

भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शनिवार 6 जुलाई, 2024 को हरारे में खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंडियन टीम की कैप्टेंसी शुभमन गिल (Shubman Gill) करेंगे। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ इंडियन प्लेइंग इलवेन कैसी हो सकती है।

गिल और शर्मा करेंगे ओपनिंग

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी टीम के लिए ओपनिंग करती नज़र आ सकती है। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 16 मैचों में 32 की औसत और 204 की स्ट्राइक रेट से आक्रमक बल्लेबाज़ी करके 484 रन जोड़े थे। इसी धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोले गए हैं और अब अभिषेक शर्मा को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है।

ये खिलाड़ी भी पहनेंगे इंडियन जर्सी

अभिषेक शर्मा के अलावा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल, तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा और तुषार देशपांडे को भी पहली बार इंडियन जर्सी पहनने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में अब तक उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला। वहीं हर्षित राणा और तुषार देशपांडे को भी पहली बार ही टीम में शामिल किया गया है।

हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए 13 मैचों में 19 विकेट थे, वहीं तुषार देशपांडे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

India Probable Playing XI For 1st T20I Against Zimbabwe: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे/मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें