ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया बनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1

Updated: Thu, Sep 21 2017 22:06 IST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

21 सितंबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ईडन गार्डंस में हुए दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत आईसीसी वनडे रैकिंग नें नंबर 1 पर पहुंच गई है। स्कोरकार्ड

रैकिंग में पहले पायेदान पर बने रहने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई टीम को ये सीरीज 4-1 से हरानी होगी। ईडन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। आस्ट्रेलियाई टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 43.1 ओवरों में 202 रनों पर ही ढेर हो गई।

उसके लिए मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 62, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 59 और ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने हैट्रिक ली। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी तीन विकेट लिए। युजवेंद्र चहल व हार्दिक पांड्या ने दो- दो विकेट लिए।  हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका

इसे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 92 और अजिंक्य रहाणे ने 55 रनों की पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका। आस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन और नाथन कल्टर नाइल ने तीन-तीन विकेट लिए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें