IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड में होगा डे-नाइट टेस्ट, जान लीजिए पिंक बॉल से कैसा रहा है Team India का रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 26 2024 15:53 IST
India Record in Pink Ball Test

India Record in Pink Ball Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला 06 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी खास होगा क्योंकि ये एक डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है। यानी एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

भारतीय फैंस को ये जानकार काफी खुशी होगी कि टीम इंडिया ने अपने 75 प्रतिशत पिंक बॉल टेस्ट जीते हैं। जी हां, डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। गौरतलब है कि भारत ने अब तक कुल 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन मैचों में जीत हासिल की है।

भारत ने साल 2019 में पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था जो कि उन्होंने ईडन गार्डेंस स्टेडियम में बांग्लादेश को इनिंग और 46 रनों के अंतर से हराकर जीता था। इसके बाद साल 2020 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलनी उतरी थी। यहां भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट में पहली हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 8 विकेट से जीता।

इसके भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल 2021 में इंग्लैंड को अहमदाबाद में 10 विकेट से हराकर और साल 2022 में श्रीलंका को बेंगलुरु में 238 रनों के विशाल अंतर से हराकर पिंक बॉल टेस्ट में जीत हासिल की। ऐसे में ये साफ है कि ऑस्ट्रेलिया अगर एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए टीम इंडिया को हलके में लेती है तो ये उनके लिए ये एक बुरी खबर बन सकती है।

टीम इंडिया का पिंक बॉल टेस्ट रिकॉर्ड

1. भारत बनाम बांग्लादेश (2019): भारत ने इडेन गार्डेंस, कोलकाता में इनिंग और 46 रनों से मैच जीता।

2.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (2020): भारत 8 विकेट से एडिलेड ओवल, एडिलेड में 8 विकेट से हारा।

3. भारत बनाम इंग्लैंड (2021): भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 19 विकेट से जीता।

4. भारत बनाम श्रीलंका (2022): भारत ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में 238 रनों से जीता।

सीरीज में 1-0 से आगे है भारत

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना चुकी है। उन्होंने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में मेजबान टीम को 295 रनों के अंतर से हराकर ये बढ़त हासिल की है। ऐसे में वो अब एडिलेड टेस्ट जीतकर इसे 2-0 करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें