जानें टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की 5 सबसे बड़ी जीत

Updated: Mon, Jul 25 2016 17:46 IST

25 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एंटीगुआ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को पारी औऱ 92 रन के से हराकर एशिया के बाहर अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। कप्तान के तौर पर यह एशिया के बाहर विराट कोहली की पहली टेस्ट जीत है। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर भारत को टेस्ट में मिली बड़ी जीत इस प्रकार हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज, एंटीगुआ (जुलाई 2016)- भारत एक पारी और 92 रन से जीता भारत बनाम जिम्बाब्वे,

बुलावयो (सितंबर 2005)- भारत एक पारी औऱ 90 रन से जीता

भारत बना इंग्लैंड, लीड्स (अगस्त 2002)- भारत एक पारी औऱ 46 रन से जीता ये भी पढ़ें- वेेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को दिया धमकी

भारत बनाम इंग्लैंड, लीड्स (जून 1986)- भारत 279 रन से जीता

भारत बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड (मार्च 1968)- भारत 272 रन से जीता

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न (दिसंबर 1977)- भारत 222 रन से जीता भारत बनाम साउथ अफ्रीका,

जोहान्सबर्ग (दिसंबर 2006)- भारत 123 रन से जीता

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को मिली पांच बड़ी जीत

पारी और 126 रनो से - मुंबई नवंबर 2013

पारी और 112 रनों से - मुंबई अक्टूबर 2002

पारी और 92 रनों से - एंटीगुआ जुलाई 2016

पारी और 51 रनों से - कोलकाता नवंबर 2013

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें