वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित,चाइनमैन को मिला मौका

Updated: Mon, Feb 09 2015 19:27 IST

4 अक्टूबर/नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली वन डे सीरीज के पहले तीन वन डे मैचों के  लिए 14 सदस्य टीम का एलान कर दिया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर दाव खेला और उन्हें टीम में शामिल किया है। चैंपियंस लीग में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की है जिसके चलते उन्हें टीम में मौका दिया गया है।

टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट में इसके अलावा भी अन्य बदलाव किए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया हैं वहीं इंग्लैंड दौरे में टीम में शामिल हुए कर्ण शर्मा पर भी इस बार चयनकर्ताओं ने ध्यान नहीं दिया। अश्विन की जगह अमित मिश्रा को टीम में मौका दिया गया है। ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी और तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी को चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखाया है।

बैटिंग डिपार्टमेंट में चोटिल रोहित शर्मा की जगह मुरली विजय को मौका दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में दूसरे मैच में रोहित शर्मा चोटिल चोटिल हो गए थे जिसके बाद विजय को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम इस प्रकार है

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, उमेश यादव, मुरली विजय, कुलदीप यादव

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें