#INDvsWI: जानें क्वींस पार्क ओवल में कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Aug 17 2016 14:32 IST

17 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी भारतीय टीम 18 से 22 अगस्त तक पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी। इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। जरूर पढ़ें:  जानें एबी डी विलियर्स कब लेंगे क्रिकेट के संन्यास

क्वींस पार्क ओवल ग्राउंड में अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें 3 भारत के और 3 वेस्टइंडीज के नाम रहे हैं जबकि 6 मुकाबले बिना की नतीजे के समाप्त हुए हैं। ये भी पढ़ें:  हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस ग्राउंड पर अपना आखिरी मुकाबला 14 साल पहले अप्रैल 2002 में खेला था जिसमें भारत ने 37 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने यहां पहला मुकाबला 1953 में खेला था जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ये भी पढ़ें: विराट कोहली इस पाकिस्तानी गेंदबाज से डरते हैं। 

सुनील गावस्कर ने खेली है सबसे बड़ी पारी

क्वींस पार्क ओवल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने अप्रैल 1971 में 220 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा साल 1997 में नवजोत सिंह सिद्धू ने 201 रन बनाए थे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें