एबी डी विलियर्स ने अपने संन्यास को लेकर तोड़ी चुप्पी, अपने आपको बता दिया मूर्ख
17 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): चोट के चलते साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं है। उनके करियर का यह पहला मौका है जब
17 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): चोट के चलते साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज का हिस्सा नहीं है। उनके करियर का यह पहला मौका है जब वह फिटनेस के कारण टेस्ट मैच नही खेलेंगे। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अपना भारत कम करने के लिए डी विलियर्स किसी एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। जरूर देखें: स्टुअर्ट बिन्नी की वाइफ का बोल्ड अवतार, खूबसूरती देखकर दीवाने हो जाएंगे आप
डी विलियर्स ने पत्रकारों से बातचीत में कहा " मुझे अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना पसंद और मैं लंबे समय तक खेलना भी चाहता हूं। इसके लिए आपको अपने अपने शरीर पर ध्यान देना होता है लेकिन इस समय मेरा शरीर खेलने की कंडीशन में नहीं हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं न्यूजीलैंड सीरीज के बाद तक ठीक हो जाऊंगा और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी करूंगा। अभी सात हफ्तों के भीतर आयरलैंड के खिलाफ मैच है जिसमें मुझे अपनी फिटनेस के बारे में पता चल जाएगा।“ ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई
Trending
डी विलियर्स ने कहा कि मेरे शरीर में पांच से छह जगह बहुत दर्द है जिसमें मेरा कंधा भी शामिल है। सबको पता है मुझे ये परेशानी करीब 8 महीने पहले शुरू हुई थी। लेकिन उसके बाद भी मैं खेलने की कोशिश कर रहा था। मैं खुद को मूर्ख बनाकर लगातार खेलने की कोशिश कर रहा था। मेरे लिए बड़ी शर्म की बात है कि मैं टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहा हूं, दुर्भाग्यवश ऐसा हुआ। ये मेरे प्लान का हिस्सा नहीं था। ये भी पढ़ें: धोनी की फिल्म में सुरेश रैना और सचिन का किरदार निभा रहा है यह दिग्गज अभिनेता: खुलासा
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका को आने वाले 10 महीनों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड औऱ इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका फिसलकर छठें स्थान पर पहुंच गई है और ऐसे मैं डी विलियर्स का फिट होना साउथ अफ्रीकी टीम के लिए बहुत जरूरी है।