क्रिस जॉर्डन और रिचर्ड ग्लीसन ने चटकाए 7 विकेट, भारत ने इंग्लैंड के सामने रखा 171 रनों का लक्ष्य
भारत ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के सामने जीत दर्ज करने के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रविंद्र जडेजा(46) ने बनाए। वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीसन ने तीन विकेट हासिल किए।
इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की सलामी जोड़ी ने विस्फोटक शुरुआत की। पहले विकेट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने 49 रनों की साझेदारी की, जिसके बाद रिचर्ड ग्लीसन ने अपना पहला ओवर करते हुए रोहित शर्मा(31) को विकेट के पीछे कैच आउट करवाया।
कप्तान के आउट होने के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई और ग्लीसन ने ही एक के बाद एक दो बल्लेबाज़ों को ओर आउट किया। ग्लीसन ने विराट कोहली (01) और ऋषभ पंत(26) का अपने दूसरे ओवर में शिकार किया।
तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय फैंस की निगाहें सूर्यकुमार यादव और पिछले मैच के हीरो हार्दिक पांड्या पर थी, लेकिन इस मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी भी बैट के साथ कुछ खास नहीं कर सके। सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए, वहीं हार्दिक 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। दोनों का विकेट क्रीस जॉर्डन ने चटकाया।
इसके बाद दिनेश कार्तिक(12) 16वें ओवर में रन आउट हुए और हर्षल पटेल(13) क्रिस जॉर्डन के खिलाफ अपरकट मारने के चक्कर में पवेलियन लौटे। रविंद्र जडेजा(46) एक छोर संभालकर बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश करते रहे, लेकिन जॉर्डन ने अपने कोटे के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार का विकेट चटका दिया।
भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 4 और रिचर्ड ग्लीसन ने 3 विकेट हासिल किए। अब इंग्लैंड को सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए 171 रन बनाने होंगे।