2nd ODI: सुदर्शन और राहुल ने जड़े पचासे,भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 212 रनों का लक्ष्य
India vs South Africa: साईं सुदर्शन और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतकों के दम भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार (19 दिसंबर) को गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
भारत की शुरूआत खराब रही और ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद सुदर्शन और राहुल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े। 114 रन के कुल स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा औऱ इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
सुदर्शन ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 83 गेंदों में 7 चौकों औऱ 1 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े। भारतीय़ टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आकंड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते भारतीय टीम 46.2 ओवर में 211 रन तक ही पहुंच सकी।
साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट, बेउरन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने 2-2 विकेट, लिजाड विलियम्स और कप्तान एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट हासिल किया।
गौरतलब है कि तीन मैच की सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-0 से आगे है।
टीमें
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): टोनी डी जॉर्जी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविमिलर, वियान मल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिज़ाड विलियम्स, बेउरन हेंड्रिक्स।
Also Read: Live Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।